England vs West Indies, 1st Test Day 2: Joe Denly departs, Shanon Gabriel Strikes | वनइंडिया हिंदी

2020-07-09 465

Shanon Gabriel cleans up Joe Denly. Gabriel once again. A nip-backer and Joe Denly was rooted to his crease and was a tad late in bringing his bat down, there was a huge gap between his bat and pad too. The ball crashed onto his stumps.

इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश की वजह से पहले दिन महज 17.4 ओवर का ही खेल हो पाया। इंग्लैंड ने पहले दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए थे। जो बर्न्स 20 जबकि जो डेनली 14 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज को एक सफलता मिली थी और ये विकेट शेनन गेब्रियाल ने ली थी। वेस्टइंडीज को दूसरा झटका जो डेनली के रुप में लगा, गेब्रियाल ने डेनली को 18 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया ।

#ENGvsWI #JoeDenly #ShanonGabriel